उत्तराखंड के सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम की तैयारी

देहरादून, VON NEWS: उत्तराखंड के सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव को इसके आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। आज शाम तक इसको लेकर आदेश जारी हो सकते हैं। बता दें, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सीएम ने ये निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने और संदिग्धों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए एहतियात और सतर्कता बरती जा रही है। सरकार की पूरी कोशिश कर रही है वायरस की रोकथाम के लिए। यही वजह है कि सरकारी कार्यालयों में जल्द वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी है सकते हैं।

बचाव को आगे आए दूनवासी, मास्क-सैनिटाइजर बांटे 

कोरोना का वायरस दुनियाभर में कहर बरपा रहा है। दून में भी एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने के बाद दूनवासियों को भी खतरा बढ़ गया है। ऐेसे में लोग पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। विभिन्न संस्थाएं आगे आकर लोगों को इससे बचाव में सहयोग कर रही हैं। मास्क और सैनिटाइजर बांटकर लोगों को खुद के बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मंगलवार को कई जगह लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए और स्वच्छता के साथ खुद को सुरक्षित रखने को जागरूक किया गया।

मंडी में आढ़तियों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर 

मंडी समिति की ओर से निरंजनपुर स्थित मंडी परिसर में आढ़तियों और श्रमिकों को मास्क के साथ सेनिटाइजर बांटे गए। समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने लोगों को कोरोना से बचाव को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से भयभीत होने की बजाय उसके बचाव के तरीकों को अपनाना चाहिए। मंडी सचिव विजय थपलियाल और निरीक्षण अजय डबराल ने भी लोगों को जागरूक किया। उधर, आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र आनंद और महासचिव आदेश चौहान ने भी आढ़तियों को जागरूक किया।

यह भी पढ़े

17 दिनों से जारी जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की हड़ताल खत्‍म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button