प्रीति जिंटा का पूरा परिवार हो गया था कोरोना वायरस का शिकार, अभिनेत्री ने कहा-
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना महामारी का प्रकोप कई फिल्मी सितारों और उनके परिवार पर भी देखने को मिल रहा है। अब तक कई सितारे कोरोना वायरस से जंग लड़ चुके हैं। उनमें से एक बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अदाकारा प्रीति जिंटा का भी परिवार है। प्रीति जिंटा ने खुलासा किया है कि उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था। इस बात का खुलासा अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया पर किया है।
प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करती रहती हैं। प्रीति जिंटा इस समय अमेरिका में हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने परिवार की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार मां, भाई और भाभी समेत परिवार के कई सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। अब सभी इस वायरस से मुक्त हो चुके हैं।
तस्वीर के पोस्ट में प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘तीन हफ्ते पहले मेरी मां, भाई, भाभी, बच्चे और चाचा सभी कोविड पॉजिटिव हो गए थे। अचानक वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन मशीन जैसे शब्दों के मायने बदल गए थे। अमेरिका में मैं खुद को असहाय और कमजोर महसूस कर रही थी, क्योंकि वह यहां से दूर अस्पताल में जंग लड़ रहे थे।’
प्रीति जिंटा ने पोस्ट में आगे लिखा ‘मैं भगवान और उन सभी डॉक्टर्स और नर्सेस की आभारी हूं, जिन्होंने उनकी देखभाल के लिए अथक काम किया। जो कोविड को गंभीरता से नहीं लेते, उन्हें चेताना चाहती हूं कि यह रातोंरात खतरनाक हो सकता है। इसलिए कृपया मास्क पहने और सामाजिक दूरा का पालन करें। आज जब यह सुना कि सभी का टेस्ट निगेटिव आया है तो मैं सो सकती हूं और तनावमुक्त हुई हूं। आखिरकार नया साल हैप्पी न्यू ईयर की तरह महसूस हो रहा है।’