चोरी के एक घंटे बाद ही चढ़े पुलिस के हत्थे, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून,VON NEWS:  स्पेयर पार्ट की एक दुकान में सालभर पहले काम करने वाले युवकों ने गुरुवार रात उक्त दुकान के ताले तोड़कर दो युवकों ने नकदी समेत काफी सामान पार कर दिया। लेकिन, वारदात के एक घंटे बाद ही वह आराघर चौकी की पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए। दुकान मालिक को भी चोरी का पता आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद चला। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। दुकान मालिक की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

डालनवाला थाने के एसओ मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आराघर पुलिस चौकी में तैनात कास्टेबल मुकेश जोशी और मुकेश रावत शुक्रवार तड़के करीब पौने चार बजे इंदर रोड पर डीआइएस स्कूल के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो युवकों को उन्होंने संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक लिया।

पूछताछ में संतोषजनक जवाब न देने पर युवकों की तलाशी ली गई तो सिक्कों से भरी एक थैली मिली। दोनों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने सीएमआइ चौक के पास स्थित न्यू बाबा स्पेयर पा‌र्ट्स नाम की दुकान में चोरी करना स्वीकार किया। एसओ ने बताया कि तत्काल दुकान के मालिक विनीत कथूरिया को जानकारी दी गई। आरोपितों की पहचान सजर अब्बास और मोहम्मद नजर निवासी संजय कॉलोनी डालनवाला के रूप में हुई। उनके पास 2260 रुपये के अलावा दो बैटरी, 13 डिब्बे इंजन ऑयल, 10 बाइक के शीशे, बुलट की हेड लाइट, आउटर रिम, क्लच वायर मिले। यह सामान आरोपितों ने चोरी करने के बाद एक खाली प्लाट की झाड़ी में छिपा दिया था।

सजर ने पुलिस को बताया कि वह और नजर, विनीत की दुकान पर काम करने वाले मैकेनिक भोला के हेल्पर थे। एक साल पहले दोनों ने वहां से काम छोड़ दिया। सजर चन्दर नगर में कब्रिस्तान के पास एक दुकान में पेन्टर का काम करने लगा था। रुपयों के लालच में उसने नजर के साथ विनीत की दुकान में चोरी की योजना बनाई। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की तो पता चला कि आरोपितों ने दुकान के ऊपर बने स्टोर के दरवाजे की चौखट को काटकर अंदर प्रवेश किया था।

यह भी पढ़े :

दुनिया की बढ़ती जा रही परेशानी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button