रतन टाटा की कार का नंबर इस्तेमाल करने वाली महिला को पुलिस ने पकड़ा, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली,VON NEWS: मुंबई पुलिस ने दिलीप छाबड़िया और उनके सहयोगियों को हाल ही में 100 करोड़ के घोटाले के चलते गिरफ्तार किया है। जिसके बाद अब एक बार फिर से धोखाधड़ी को लेकर पुलिस ने BMW  कार को जब्त कर लिया है। दरअसल, बीएसडब्ल्यू पर मालिक द्वारा फर्जी नंबर प्लेट को  इस्तेमाल किया गया। जिसे ट्रैक करके बीएमडब्ल्यू को जब्त कर लिया गया है। यहां दिलचस्प बात यह रही कि इस जाली नंबर प्लेट पर किसी आम आदमी का नहीं बल्कि रतन टाटा का नंबर मौजूद है। वहीं वाहन को चलाने वाली भी महिला है।

पुलिस ने जब महिला को पकड़ा तो उसने बताया कि उसे खुद भी नहीं पता कि नंबर प्लेट पर छपी संख्या रतन टाटा की है। वहीं पुलिस के मुताबिक रतन टाटा को कुछ चालान मिले है, जो इस बीएमडब्ल्यू द्वारा भी किए गए थे। फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर पर शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पूरे मामले का पता जब चला जब मुंबई पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज का उपयोग करके कार को ट्रैक किया।

फिलहाल कार को ड्राइव करने वाली महिला के नाम को खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि वह किसी कंपनी की डायरेक्टर है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से स्कैन करने के बाद इस कार पर कई नियमों का उल्लंघनों करने का भी पता लगाया।

मुंबई पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें महिला को 420 के तहत धोखाधड़ी और भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के 465 के तहत जालसाजी का आयोजन मुख्य है। पुलिस इस मामले की जांच करेगी कि क्या यह टैक्स से बचने के लिए किसी तरह का रैकेट है या नहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button