PM Modi Live Update: वाराणसी पहुंचे पीएम नरेन्‍द्र मोदी, काशी को देंगे 12 हजार करोड़ की सौगात

पीएम मोदी का पूर्वांचल दौरा, यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर करेंगे चर्चा, काशी को देंगे हजारों करोड़ का तोहफा गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, देंगे व‍िकास योजनाओं की सौगात, प्रधानमंत्री आवास के पांच लाख लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चाबी सौंपेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गोरखपुर और काशी के दो द‍िवसीय दौरे पर हैं। पहले द‍िन गोरक्षनगरी में पीएम करीब दो घंटे गुजारे। वहीं काशी में पीएम रात्र‍ि व‍िश्राम भी करेंगे। काशी में पीएम लोकसभा चुनाव 2024 की तैयार‍ियां भी परखेंगे और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

लखनऊ,प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज पूर्वांचल के दौरे पर है। इस दौरान वह गोरखपुर व काशी को हजारों करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचें। यहां पीएम गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल हुए। गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रधानमंत्री 110 मिनट गोरखपुर में रहे। इसके बाद पीएम काशी रवाना हो गए। शाम सात बजे भाजपा के निर्वाचित 63 पार्षद समेत 120 से अधिक पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए जोश भरेंगे।

Back to top button