हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा पेट्रोल-डीजल, रोज लग रही दामों में आग,पढ़िए पूरी खबर
जयपुर,VON NEWS: आज भी डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़त देखने को मिली है. सर्दी में गर्मी दिखा रहे पेटोल-डीजल आज भाव खाहते हुए सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए. पेट्रोल 96 के पार तो डीजल 88 के पार पहुंच गया. केंद्र सरकार का पेट्रोलियम के दाम पर से नियंत्रण पूरी तरह हट चुका है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत स्थिर रहने के बावजूद तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही हैं.
पेट्रोल तेजी से सौ का आंकड़ा छूने को आतुर दिखाई दे रहा है. आज पेट्रोल 36 पैसे और डीजल भी 35 पैसे की बढ़त के साथ शुरू हुआ. पिछले 37 दिनों में जिस तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है उससे ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार का तेल कंपनियों पर नियंत्रण पूरी तरह समाप्त हो चुका है.
देश में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा श्रीगंगानगर में:
वहीं देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल श्रीगंगानगर में बिक रहा है. आज भी यहां पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 34 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. ऐसे में पेट्रोल के दाम बढ़कर 100.49 और प्रीमियम पेट्रोल के दाम बढ़कर 10.3.27 हो गया है. जबकि डीजल के दाम 92.47 और टर्बो डीजल 96.14 पर पहुंच गए हैं.
हालांकि राज्य सरकार ने 28 जनवरी को प्रदेश के उपभोक्ताओं राहत दी और पेट्रोल डीजल पर वैट की दर 2 फ़ीसदी घटा दी. इससे पेट्रोल के दाम 1 रुपए 35 पैसे और डिज़ल के 1 रूपए 32 पैसे कम हुए. अन्यथा केंद्र सरकार के स्तर पर देखें तो इस अवधि में पिछले 37 दिन में पेट्रोल जहां 6 रुपए 12 पैसे लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमतों में भी 6 रुपए 36 पैसे की वृद्धि हुई है.
पेट्रोल के दाम 96.37 रूपए के स्तर पर पहुंच गए:
पेट्रोल के दाम 96 रुपए के पार पहुंच गए. पेट्रोल 96.37 रूपए के स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं डीजल के दाम में भी 88.69 रुपए का मुकाम हासिल किया है. इसका सीधा मतलब है कि कोरोना संकट के दौर में जहां लोगों के रोजगार छिन रहे हैं, वेतन भत्तों में कमी आई है उस दौर में पेट्रोल डीजल की दरें बढ़ाकर आम आदमी की मानों कमर तोड़ दी गई है