उत्तराखंड में आज इतने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल, जानिए कीमत…
VON NEWS: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार के बाद आज गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बढ़त दर्ज नहीं की गई है। बुधवार को भी राजधानी देहरादून में पेट्रोल 89.70 व डीजल 81.97 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है।
शहर – पेट्रोल – डीजल (रुपये प्रति लीटर)
देहरादून – 89.70 – 81.97
मसूरी – 90.52 – 82.63
चमोली, गोपेश्वर – 91.56 – 83.98
रुद्रपुर- 89.29 – 81.58
चंपावत – 90.30 – 82.67
अल्मोड़ा – 89.94 – 82.18
काशीपुर – 89.61 – 81.96
ऋषिकेश- 89.49 – 81.73
श्रीनगर (गढ़वाल) – 82.55 – 90.20
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।