रजनीकांत की फिल्म के सेट पर लोग हुए कोरोना से संक्रमित, जानिए
VON NEWS: कोरोना वायरस का कहर लोगों पर लगातार जारी है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आम से लेकर खास तक, कई लोग आ चुके हैं। कोरोना ने देश-दुनिया की कई फिल्मी हस्तियों को भी अपना शिकार बनाया है। अब साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की फिल्म के सेट पर सात लोगों के खतरनाक वायरस से संक्रमित होने की खबर है।
रजनीकांत अपनी आने वाली एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उनकी फिल्म के सेट पर मौजूद सात क्रू मेंबर कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। रजनीकांत की इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही थी। फिल्म के सेट पर कोरोना के पहुंचने के बाद शूटिंग को रोक दिया गया है।
वहीं कोरोना वायरस अभी तक बॉलीवुड की कई हस्तियों को अपना शिकार बना चुका है। मंगलवार को बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी इस महामारी का शिकार हो गईं। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। रकुल प्रीत सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
रकुल ने अपने करीबियों को भी कोरोना की जांच करवाने की सलाह दी थी। रकुल प्रीत सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं बताना चाहूंगी कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पायी गई हूं। मैं ठीक हूं और फिलहाल आराम कर रही हूं ताकि जल्द से जल्द शूटिंग पर वापस आ सकूं।” उन्होंने लिखा,“ मुझसे मिलने वालों से मेरा अनुरोध है कि वे अपनी जांच करा लें। आपका धन्यवाद… और सुरक्षित रहें।”