पीसीबी कुमाऊं में सिर्फ 400 होटलों की कर रहा निगरानी,

हल्द्वानी, VON NEWS :पर्यावरण संरक्षण”  के नियमों का पालन कराने के लिए बने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नजर में कुमाऊं के पांच जिलों में सिर्फ चार सौ होटल व रिसॉर्ट हैं। यह आंकड़ा चौंकाने वाला है क्योंकि जितने होटलों का पीसीबी में रजिस्टे्रशन है, उतने सिर्फ नैनीताल शहर में ही संचालित होते हैं। ऐसे में पीसीबी को पता ही नहीं है कि बाकि होटल व रिसॉर्ट संचालक अपने होटल का गंदा पानी कहां छोड़ते हैं और इनके किचन से निकलने वाला धुआं कहां जाता है। गंदा पानी नदी, नहर व गूल में छोडऩे से प्रदूषण बढ़ रहा है।

पीसीबी में उद्वयोगों का कराना होता है रजिस्‍ट्रेशन

कुमाऊं में ऊधमसिंह नगर जनपद को छोड़कर पांच पर्वतीय जिलों में पर्यटन रोजगार का बड़ा साधन होने के कारण बड़ी संख्या में यहां होटल व रिसॉर्ट स्थापित हैं। नियमानुसार इन उद्योगों के संचालन के लिए पीसीबी में रजिस्ट्रेशन कराना होता है, ताकि बोर्ड के पास पूरा डाटा रहे, जिससे समय-समय पर चेकिंग करने में भी आसानी होती है, मगर ताज्जुब वाली बात यह है कि तीन माह पहले तक पंजीकृत होटलों की संख्या सिर्फ 250 थी। ऑनलाइन आवेदन कर 150 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होते हैं।

रामनगर में 150 होटल-रिसॉर्ट

जिम कॉर्बेट पार्क की वजह से रामनगर में होटल कारोबार लगातार बढ़ रहा है। रामनगर में होटल व रिसॉर्ट की संख्या करीब 150 है। ढिकुली, ढेला, क्यारी, कुमेरिया, सांवल्दे, छोई एरिया में यह मौजूद है।

कुमाऊं” में 1500 से ज्यादा होंगे होटल

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी के अधिकार क्षेत्र में नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत व पिथौरागढ़ क्षेत्र आता है। होटल उद्योग नैनीताल, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जनपद में ज्यादा है। इन इलाकों में करीब 1500 छोटे-बड़े होटल होंगे।

यह भी पढ़े

मंदाकिनी नदी के किनारे बनाए गए डंपिंग जोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button