पारस-शहनाज को नहीं पसंद आए कंटेस्टेंट्स के गिफ्ट्स,
VON NEWS: “रियलिटी” शो मुझसे शादी करोगे में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का दिल जीतने आए कंटेस्टेंट्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. रोजाना उन्हें ऐसे टास्क दिए जाते हैं, जिसमें उन्हें पारस-शहनाज के लिए अपने प्यार का टेस्ट देना होता है. लेकिन ये इतना आसान नहीं है.
“पारस-शहनाज” ने जलाए कंटेस्टेंट्स के गिफ्ट्स
अपकमिंग एपिसोड में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के लिए कंटेस्टेंट्स को गिफ्ट्स लेने होंगे. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि गिफ्ट्स देने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स जुटाने के लिए कंटेस्टेंट्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी. बाद में सभी ने एक-एक कर शहनाज और पारस के लिए गिफ्ट्स खरीदे. गिफ्ट्स खरीदते वक्त कंटेस्टेंट्स को पारस-शहनाज की पसंद का ध्यान रखना है.
शहनाज और पारस ने सभी कंटेस्टेंट्स को अल्टीमेटम दिया कि उन्हें दिल जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. पारस छाबड़ा ने लड़कियों से कहा कि अब बहुत नाटक हो गया. पहले मुझे जान लो. शहनाज ने भी कहा कि मेरा दिल जीतना इतना आसान नहीं है.
यह भी पढ़े
दमदार पावर वाली Honda CBR 250R पर ये कंपनी दे रही आकर्षक ऑफर