ओमेगा-3 कम करता है कोरोना संक्रमण से मृत्यु का खतरा, पढ़िए पूरी खबर
वाशिंगटन,VON NEWS: एक नए अध्ययन से पता चला है कि अगर रक्त में ओमेगा-3 का स्तर ऊंचा है तो कोरोना संक्रमण से मृत्यु का खतरा कम हो जाता है। ‘प्रोस्टाग्लैंडिंस, ल्यूकोट्रिएनेस एंड इसेंसियल फैटी एसिड’ नामक जर्नल में प्रकाशित यह शोध इस बात की तरफ इशारा करता है कि जिन लोगों के रक्त में ओमेगा-3 का स्तर कम होता है, उनकी कोरोना संक्रमण से मृत्यु की संभावना चार गुना अधिक होती है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक कोरोना महामारी की बड़ी वजह साइटोकिन तूफान है, लेकिन ओमेगा-3 फैटी एसिड (डीएचए और ईपीए) में सूजन रोधी गुण होते हैं। विज्ञानियों के मुताबिक यह शुरुआती अध्ययन इस बात का पुख्ता सुबूत देता है कि ये फैटी एसिड कोरोना के साइटोकिन तूफान को दबाने में प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं।
शोध के प्रमुख लेखक अरास अशर ने क्या कहा ?
अमेरिका के सीडर-सिनाई सेंटर के सैमुअल ओशिन कांप्रिहेंसिव कैंसर इंस्टीट्यूट से ताल्लुक रखने वाले और शोध के प्रमुख लेखक अरास अशर ने कहा कि ईपीए और डीएचए के सूजन रोधी प्रभाव दृढ़ता से यह सुझाव देते हैं कि पोषक तत्वों से भरपूर समुद्री फैटी एसिड कोरोना रोगियों में पैदा होने वाले प्रतिकूल प्रभावों के जोखिम को कम करने में मदद प्रदान कर सकते हैं।
कैसे हुआ अध्ययन और क्या रहा रिजल्ट
शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में अस्पताल में भर्ती उन 100 कोरोना मरीजों को शामिल किया, जिनके ब्लड सैंपल लिए गए थे। इसके बाद रक्त के नमूने से ओमेगा-3 इंडेक्स (ओ3आइ, रेड ब्लड सेल मेम्ब्रेन ईपीए प्लस डीएचए स्तर) का विश्लेषण किया गया। ओ3आइ के स्तर पर 100 मरीजों को चार समूहों में बांटा गया और प्रत्येक समूह में 25 मरीजों को रखा गया।