Ola ने किराया किया माफ, सभी ड्राइवरों को दे रही ये स्पेशल सुविधाएं
नई दिल्ली, VON NEWS: देश की दिग्गज टैक्सी एग्रीगेटर कंपनी Ola ने अपने ड्रावर्स पार्टनर्स को दैनिक आधार पर भुगतान करने के किराए में छूट देने का फैसला किया है। Ola फ्लीट टेक्नोलॉजीज जो कि Ola के फ्लीट की सहायक कंपनी है और इसके बेड़े में अलग-अलग वाहन मौजूद हैं, जो देशभर में डाइवर पार्टनर्स को लीज पर दी जाती हैं। हाल ही में कंपनी ने कोरोनावायरस महामारी के चलते अपनी शेयर्ड राइड सुविधा को निलंबित करने की घोषणा की थी।
हालांकि, इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी Uber ने अपना पूरा संचालन कुछ समय के लिए बंद कर दिया है, लेकिन Ola ने अपनी सेवाएं आपातकालीन सुविधाओं के लिए चालू रखी हुई हैं। Ola के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि हम पूरी तरह से लीज रेंटल्स को छूट दे सकते हैं जो कि EMI के समान है। जो Ola की सहायक कंपनी Ola फ्लीट टेक्नोलॉजीज के स्वामित्व वाले वाहनों को अपने लीजिंग प्रोगाम के तहत चलाते हैं उन ड्राइवर को छूट दे रहे हैं। ड्राइवर पार्टनर्स जो वर्तमान में Covid-19 के चलते अस्थायी लॉकडाउन के कारण संकट में है, ऐसे समय में कम आर्थिक बोझ के साथ लाभ के लिए खेड़े रहेंगे। इसके अलावा कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण ड्राइवरों और उनके जीवनसाथी को होने घाटे के चलते हम देशभर में अपने ड्राइवर पार्टनर्स को चिकित्सा के लिए इंश्योरेंस और मेडिकल सपोर्ट प्रदान करते रहेंगे।”
Ola के लीजिंग प्रोग्राम की बात करें तो इसमें Ola ड्राइवरों को एक कार के लिए लंबी अवधि पर लीज लेने का विकल्प दिया जाता है। इसमें शहर और कार के मॉडल के आधार पर 700 – 1,150 रुपये के बीच दैनिक किराया वसूला जाता है। लीज पर देने के समय कंपनी वाहन के प्रकार के आधार पर 4,000 रुपये (नॉन-रिफंडेबल चार्ज) और 21,000 – 31,000 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में लेती है। कैब एग्रीगेटर ने शनिवार को ड्राइवर पार्टनर्स के 30,000 रुपये के कवरेज की घोषणा की थी।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :