समूह बनाकर घूम रहे 14 लोग गिरफ्तार !
VON NEWS: गौरीगंज (अमेठी)। लॉकडाउन के बावजूद बाहर निकलकर समूह बनाकर घूम रहे 10 लोगों को अमेठी तो चार लोगों को जगदीशपुर पुलिस ने पकड़ा। दोनों थानों की पुलिस पकड़े गए लोगों को थाने लाई और उनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया। पकड़े गए लोगों के खिलाफ चार्जशीट जल्द ही कोर्ट भेजी जाएगी।
लोगों की आदत से परेशान पुलिस भी अब लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है। मंगलवार देर शाम अमेठी पुलिस ने बारामासी बाजार के पास समूह बनाकर टहल रहे 10 लोगों को पकड़ लिया। जगदीशपुर पुलिस ने मनाही के बावजूद बुधवार को सब्जी की दुकान लगाकर भीड़ लगाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए लोगों को पुलिस थाने ले आई और उनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज करने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। सीओ अमेठी पीयूष कांत राय व सीओ मुसाफिरखाना संतोष सिंह के अनुसार पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ चार्जशीट जल्द ही कोर्ट भेज दी जाएगी।
इन्होंने तोड़ा लॉकडाउन
लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़े गए लोगों की पहचान अमेठी थाने के लोटनशाह की तकिया निवासी मो. गुलाम, रायपुर फुलवारी निवासी मो. ताहिर, शहर के गंगागंज निवासी दिनेश कुमार व बस्ती जिले के भानपुर थाना सोनहा निवासी रामदास, अवधेश, मनोज, रामलखन, केशलाल और देवराज तथा इसी थाना क्षेत्र के गांव शानपुर निवासी श्यामलाल के रूप में हुई। जगदीशपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में स्थानीय थाने के टांडा गांव निवासी वीरेंद्र, विजय मौर्य व विमलेश तथा वारिसगंज निवासी सरफुद्दीन शामिल हैं।
मंगलवार को भी पकड़े गए थे 18
लॉकडाउन को लेकर पुलिस किस कदर सख्त है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 25 मार्च से अब तक 100 से अधिक लोग इसे तोड़ने पर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सोमवार से मंगलवार दोपहर तक भी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया था।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
सिडकुल की इकाइयों का किराया जमा करने की अवधि 30 जून तक कि गयी