अब उत्तर प्रदेश में सड़क पर चलता कछुआ समझाएगा रोड सेफ्टी के नियम, जानिए कैसे

लखनऊ,VON NEWS: अन्य विभागों की तरह ही करीब सात साल बाद सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी) का ‘लोगो’ भी तय हो गया है। ज्यूरी ने गाजियाबाद से आने वाले मैस्कट की डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया है। सड़क पर चलता एक कछुआ हाथों में लोगों को जागरूक करते हुए ‘समझदार बनें, सुरक्षित रहें’ की तख्ती दिखाता हुआ आगे बढ़ रहा है। शनिवार को इस लोगो की लांचिंग इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में हो गई।

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लोगो बनाने वाली कुमारी मायावती गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज गाजियाबाद से बीएड की छात्रा रोजी आजमी को 20 हजार रुपये चयनित विजेता प्रतिभागी को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वर्ष 2014 में रोड सेफ्टी विंग ने काम शुरू किया था। इसमें परिवहन विभाग, रोडवेज, यातायात पुलिस, लोनिवि, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत विभिन्न महकमों को जोड़कर सभी के दायित्व निर्धारित किए गए थे। इसके बाद से यह विंग लगातार लोगों और स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, प्रवर्तन समेत तरह-तरह के आयोजन करती आ रही है। बावजूद इसके बड़े प्रयासों के बाद भी अभी तक रोड सेफ्टी की अपनी पहचान नहीं थी। न ही उसका कोई अपना लोगो था। इसे देखते हुए शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा ‘लोगो’ (रोड सेफ्टी मैस्कट) की डिजाइन बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

14 फरवरी की शाम वेबसाइट लॉक हुई। इसमें 1368 लोगों ने अपने-अपने डिजाइन बना ऑनलाइन मुख्यालय भेज दिए थे। 17 और 18 फरवरी की माथापच्ची के बाद आखिरकार ज्यूरी ने 19 फरवरी को रोड सेफ्टी के लोगो का डिजाइन तय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button