अब डिजिटल लेनदेन पर छूट और लाभ मिलेगा, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: आज इस साल का पहला यूनियन बजट 2021 पेश किया गया और इस बजट में लगभग हर क्षेत्र को ध्यान में रखकर घोषणाएं की गई जिसमें तकनीक जगत भी शामिल हैं। बजट 2021 में जहां मोबाइल की बढ़ी कीमतों ने लोगों को थोड़ा निराश किया, वहीं डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की घोषणा की गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए घोषणा की, कि डिजिटल लेनदेन में अब लोगों को अधिक छूट और लाभ मिलेगा।
वित्त मंत्री का कहना है कि ‘डिजिटल लेनदेन को अधिक बढ़ावा देने के लिए हम 1,500 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव रख रहे हैं। जिससे डिजिटल लेनदेन को वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा।’ कोरोना काल में डिजिटल लेनदेन का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। अब केवल बड़े स्टोर याए शोरूम ही नहीं बल्कि फुटपाथ विक्रेता भी डिजिटल लेनदेन का इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार की घोषणा के मुताबिक डिजिटल लेनदेन करने वाले विक्रेताओं को 50 से 100 रुपये तक के कैशबैक का लाभ मिलेगा। लेकिन इसके लिए कम से कम एक रुपये का लेनदेन जरूरी है।
इतना ही नहीं फुटपाथ विक्रेता भी डिजिटल लेनदेन पर प्रतिमाह 100 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल लेनदेन के प्रति फुटपाथ विक्रेताओं को जागरूक करने के लिए डिजिटल विशेष अभियान की भी शुरुआत की गई है। डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले यूजर्स 1200 रुपये सलाना तक का कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे।
जहां बजट 2021 में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की बात कही गई, वहीं स्मार्टफोन की कीमतों में भी इजाफा करने की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि स्मार्टफोन पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 2.5 फीसदी बढ़ा दिया गया है और नई कस्टम ड्यूटी 1 अप्रैल 2021 से लागू होगी। जिसके बाद विदेश से भारत में आयतित होने वाले स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा होगा।