इस पोस्ट आफिस में दो साल नहीं बना एक भी आधार कार्ड, पढ़े पूरी खबर
गरमपानी (नैनीताल),VON NEWS: गांवो के लोगो को परेशानी का सामना न करना पडे़ इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार तमाम योजनाएं बनाती है पर पहाड़ों में पहुंचते ही योजनाएं दम तोड़ जाती है। गरमपानी स्थित डाकघर में आधार कार्ड मशीन बीते दो वर्षो से बंद है। लाखो रुपये की मशीन से आज तक एक भी आधार कार्ड नही बन पाया है।
दरअसल, गरमपानी, खैरना, मझेडा़, डोबा, सीम, सिल्टोना, लोहाली, कैंची, धनियाकोट, सिमलखा समेत दो दर्जन से अधिक गांवो के सैकडो़ ग्रामीणों को लाभ दिलाने के मकसद से लाखो रुपये की कीमत से आधार कार्ड बनाने वाली मशीन दो वर्ष पूर्व स्थापित की गई। उम्मीद जगी की अब आसानी से गांव के लोगो के आधार कार्ड डाकघर में ही तैयार होगे पर ग्रामीणों की उम्मीद को शुरुआत में झटका लग गया। मशीन स्थापित होने के साथ ही दगा दे गई।
तकनीकी खराबी होने से मशीन शुरू होने से पहले ही बंद हो गई। हालात यह है कि दो वर्षो में आज तक एक भी आधार कार्ड नही बनाया जा सका है। स्थानीय लोगो ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। क्षेत्रवासियों का आरोप है की डाकघर के बाहर आधार कार्ड बनाने का बोर्ड गांव के लोगो को धोखा दे रहा है।
कई किलोमीटर दूर से गांवो के लोग आधार कार्ड बनाने गरमपानी स्थित डाकघर पहुंचते पर उन्हे मशीन खराब होने का हवाला दे दिया जाता है जिस कारण गांवो के लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा मायूसी में वापस लौटना पड़ता है। लोगों ने आधार मशीन को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था दुरुस्त नही की गई तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाऐगी।
गरमपानी स्थिति डाकघर में सुविधाओं का टोटा हो गया है। रशीदी टिकट तक नही मिल रहे।जिस कारण लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग के विभिन्न पदो पर आई नियुक्तियों को भरे जा रहे फार्म में टिकट की अनिवार्यता है वहीं सत्यापन के फार्म में भी टिकट की जरुरत होती है पर डाकघर में टिकट ही उपलब्ध नही है।
गरमपानी के पोस्टमास्टर विवेक राणा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व आधार मशीन स्थापित की गई पर तकनीकी खराबी के कारण शुरु नही हो सकी। उच्चाधिकारियों को सूचना भी भेजी जा चुकी है।जल्द दुरुस्त कराई जाऐगी। टिकटो की डिमांड भेजी जा चुकी है।