Nokia ने लॉन्च किया एंट्री लेवल स्मार्टफोन ‘Nokia C1 Plus’,जाने!

नई दिल्ली,VON NEWS: Nokia C1 Plus को लेकर पिछले काफी से खबरें सामने आ रही हैं। वहीं अब कंपनी ने सभी खबरों पर विराम लगाते हुए आखिरकार इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। एंड्राइड 10 गो एडिशन पर आधारित Nokia C1 Plus पिछले साल लॉन्च किए गए Nokia C1 का ही अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें पहले की तुलना में कई खास फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में यूजर्स को शानदार 4G स्पीड की सुविधा मिलेगी।

Nokia C1 Plus की कीमत

Nokia C1 Plus को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत EUR 69 यानि लगभग 6,177 रुपये है। यह स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे रेड और ब्लू दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। फिलहाल यह अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन भारत व अन्य देशों में इसकी उपलब्धता व कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Nokia C1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Nokia C1 Plus कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है जो कि नॉच के बिना आएगा। इसके बैक पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के साइड पैनल में वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट एक डूरेबल पॉली कार्बोनेट शेल के साथ आता है जो दैनिक धब्बों के लिए प्रतिरोधी है। कंपनी ने हार्डवेयर डूरेबिलिटी के लिए 50 से अधिक परीक्षण किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button