Honda Activa 6G को खरीदनें के लिए अब नहीं पड़ेगी डाउनपेमेंट की जरूरत, जाने!
नई दिल्ली,VON NEWS: साल 2020 के अंत में वाहनों पर डिस्काउंट देना कंपनी ने शुरू कर दिया है। जिसमें अब देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर का नाम शामिल हो गया है। बता दें, भारत के लोकप्रिय स्कूटर Honda Activa के 6G वर्जन को दिसंबर मे कंपनी कैशबैक योजना के साथ उपलब्ध करा रही है। यानी आप इस स्कूटर को दिसंबर में खरीदनें पर होंडा के सहयोगी बैंक से पेमेंट करते हैं, तो क्रेडिट, डेबिट कार्ड से EMI कराने पर 5,000 रुपये तक के कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।
डॉक्यूमेंटेशन से मिलेगी राहत : Honda Activa 6G को ना सिर्फ कैशबैक बल्कि आप हाइपोथीशन और डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया की परेशानी के बिना इस माह खरीद सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, होंडा एक्टिवा पिछले कुछ वर्षों में लोगों की पहली पसंद बनकर उभरा है। जिसके पीछे इसकी टिकाऊ बाॅडी और सक्षम पावरट्रेन है। वहीं इस स्कूटर पर डाउनपेमेंट को ना देने का भी विकल्प दिया जा रहा है।
इंजन स्पेक्स: इस स्कूटर को होंडा के पेटेंट पीजीएम-फाई (प्रोग्राम्ड फ्यूल-इंजेक्शन ईएसपी) एनहैंस्ड स्मार्ट पावर और एचईटी (होंडा इको टेक्नोलॉजी) के साथ तैयार किया गया है। जिसमें 109.51 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह पावरट्रेन 7.79 पीएस की अधिकतम पावर और 8.79 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
कीमत और कलर विकल्प: होंडा एक्टिवा 6G को दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसमें स्टैंडर्ड और डीलक्स शामिल हैं। इन वैरिएंट की कीमत क्रमशः 65,892 रुपये और 67,392 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। वहीं बतौर कलर इसमें 6 रंग विकल्प दिए गए हैं, जो नीला, लाल, पीला, काला, सफेद और ग्रे है।
बताते चलें कि होंडा एक्टिवा को भारत में 20 साल पूरे हो चुके हैं, कंपनी ने इस मौके का जश्न मनाने के लिए Activa 6G का एक स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है। वहीं लगातार सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद एक्टिवा बेस्ट सेलिंग स्कूटर की सूची में पहले नंबर पर काबिज है।