UP में कोरोना वायरस के नया वेरिएंट की दस्तक से खलबली, पढ़े पूरा मामला

लखनऊ,VON NEWS: क्रिसमस से पहले ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया वेरियंट मिलने से फैली खलबली अब विश्व के कई देशों में पहुंच गई है। ब्रिटेन से लौट रहे लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण मिलने से अब नया खतरा मंडराने लगा है। कोरोना वायरस के नए वेरियंट की दस्तक से उत्तर प्रदेश सरकार भी हाई अलर्ट पर है। ब्रिटेन से मेरठ लौटे एक परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित हैं। ऐसी आशंका है कि उनमें कोरोना का नया वेरिएंट हो सकता है। इनमे एक छोटा बच्चा है।

मेरठ के प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के माथे पर चिंता की गहरी लकीरें हैं। इस प्रकरण को लेकर मेरठ जिला प्रशासन के साथ ही उत्तर प्रदेश का स्वास्थ विभाग भी हाई अलर्ट पर है। फिलहाल इस परिवार पर निगाह रखी जा रही है। सरकार का मानना है कि इस मामले में अब कोई भी लापरवाही प्रदेश को भीषण मुसीबत में धकेल सकती है।

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खतरे के बीच में मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र में लंदन से आए एक परिवार के तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण होने से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल है। ब्रिटेन से भारत वापसी करने वाले इस तीन सदस्यीय परिवार में एक बच्चा भी पाजिटिव है। इनके घर में आने के बाद युवक के मां-बाप व भाभी की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। पड़ोस में रहने वाले परिवार के भी नौ सदस्य संक्रमित मिले हैं। विभाग को आशंका है कि यह स्ट्रेन-2 का संक्रमण भी हो सकता है। इस प्रकरण की रिपोर्ट मिलने पर मेरठ के बाद लखनऊ में भी हलचल तेज है

टीपीनगर क्षेत्र में लल्लापुरा, शंकर विहार का एक परिवार 14 दिसंबर को लंदन से मेरठ आया था। इस परिवार में यहीं रहने वाली एक महिला में वायरस के लक्षण मिले, जिसकी एंटीजन जांच पाजिटिव आई। इसके बाद लंदन से आए दंपती व दोनों बच्चों के साथ ही परिवार के अन्य सभी लोगों व पड़ोस में ही रहने वाले एक परिवार का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button