तो सितारगंज जीत रहे है नारायण पाल !
सितारगंज ( वॉयस ऑफ नेशन ) : ऐसा नहीं की नारायण पाल जनता के बीच में या राष्ट्रीय दलों के बीच में कोई नया नाम हो और ऐसा भी नहीं की नारायण पाल को सत्ता के गलियारे में भी कोई न जनता हो ।
सितारगंज से लेकर देहरादून विधान सभा और दिल्ली लोकसभा तक के सम्मानित नेता नारायण पाल की कुशल कार्यप्रणाली से परिचित हैं ।
रात के 2 बजे हो या सुबह के 6 बजे नारायण पाल का फोन कभी बंद नहीं होता और उठता ही है और कही व्यस्त हो तो सेक्रेटरी वापिस बात भी करवाता है यानी कॉल बैक भी आता है और आज जरूरत है ऐसे ही जन प्रतिनिधि की जो जनता का मर्म और पीड़ा समझता हो और ये खूबियां सभी नारायण पाल के हक में उन्हे इन विधान सभा चुनावों में परचम लहराते हुए दिख रही है
उक्त सभी बातें जो ऊपर लिखी है यह कहना है सितारगंज की जनता का जो नारायण पाल के समर्थन में झंडा लिए खड़े दिखे ।
जनता से बात करने पर उन्होंने बताया कि नारायण पाल ही वो नेता हैं जो किसानों ,गरीबों,अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और दलित वर्ग के लिए पिछले 5 सालो से कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहें और हर जगह आंदोलनरत रहें चाहे चीनी मिल का मामला हो या फसल का मामला मंडी समिति में नारायण पाल ने ही प्रशासन का सामना किया जबकि उन्हे भारी कष्ट और प्रशासन के डंडे भी झेलने पड़े । कोरोना काल में नारायण पाल का जनता के लिए किए गए कार्य अविस्मरणीय हैं
जनता का कहना है कि इस विधान सभा चुनाव में जनता ने दो राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस दोनों से ही किनारा करने का मन बनाया है और इस बार चुनाव में वो गरीबों ,पिछड़ों ,दलितों, अल्पसंख्यकों और आम जन के मसीहा समान नारायण पाल को जीता कर विधान सभा भेजने का मन बनाए हुए हैं । और भाजपा कांग्रेस के पैराशूट प्रत्याशी यहां की जनता को मंजूर नहीं ।
वहीं नारायण पाल से बात करने पर उन्होंने कहा कि वो पहले भी इस विधान सभा का प्रतिनिधित्व विधान सभा में कर चुके है इसबार सितार गंज की जनता जानती है कि इस क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी किसके पास है और कौन इसका समाधान कर सकता है इसलिए उन्हें सितार गंज की देवतुल्य जनता से आशा है कि वो उन्हे अपना आशीर्वाद देगी ।