नारायण दत्त तिवारी की निरंतर विकास समिति कल जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट

नारायण दत्त तिवारी की निरंतर विकास समिति कल जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट ।
देहरादून / दिल्ली : स्व. नारायण दत्त तिवारी द्वारा प्रदेश के विकास को समर्पित और स्थापित  निरंतर विकास संपर्क समिति कल तक अपने द्वारा समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है।
उक्त जानकारी देते हुए केंद्रीय अध्यक्ष श्री मनीष वर्मा ने बताया कि समिति को कांग्रेस एवं भाजपा के काफी बागी प्रत्याशियों ने संपर्क किया है और विस्तार से चर्चा कि है जिसपर  समिति फोरम में मंथन जारी है ।
श्री वर्मा ने कहा की बागी चुनाव टिकट कटने पर चुनाव नही लड़ रहे है अपितु प्रदेश के विकास और प्रदेश की अस्मिता को बचाने के लिए लड़ेंगे क्योंकि माननीय तिवारी जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं और उन्होंने सदैव प्रदेश और देश को विकास के शिखर पर ले जाने का प्रयास ही किया है और वे इसमें सफल भी रहे है ।
उन्होंने कहा की स्व. तिवारी जी ने कांग्रेस पार्टी को 4 बार उतरा प्रदेश में और एक बार उत्तराखंड को विकास के पथ पर ले जाने का प्रयास किया पर उनके अंतिम समय में कोई कांग्रेस का नेता उनको हॉस्पिटल में देखने भी नही आया और यही हाल हरीश रावत का भी है क्योंकि जिस जिस ने उनका साथ दिया उसको ही हरीश रावत ने धोखा दिया इसीलिए स्व तिवारी जी ने हमेशा हरीश रावत को दूर रक्खा क्योंकि वो हरीश रावत की कार्य प्रणाली को भली भांति जानते थे ।
श्री वर्मा ने कहा कांग्रेस को पुनः प्रदेश में भारी नुकसान होगा यदि स्टिंग ऑपरेशन में प्रदेश की अस्मिता के बारे में बोलते हुए हरीश रावत को दुबारा टिकट दिया गया जो मुख्यमंत्री रहते 2 सीटों से चुनाव हार चुके हैं अब क्या जीतेंगे ? 
निरंतर विकास समिति प्रदेश की अस्मिता बचाने और दुबारा मौका परस्त लोगो को सत्ता में न आने देने के लिए चुनाव लडेगी

निरंतर विकास समिति के प्रत्याशियों की सूची दमदार एवं चौकाने वाली होगी तथा चुनाव जीत कर निरंतर विकास समिति के प्रत्याशी सरकार बनायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button