देश में अचानक हो रही पक्षियों की रहस्‍यमयी मौत, जानिए वजह

नई दिल्‍ली,VON NEWS: देश में अब प्रवासी पक्षी भी अचानक मर रहे हैं, जिसने सबको चौंका दिया है। पिछले दिनों कई राज्‍यों में कौओं की रहस्‍यमयी मौत ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। पक्षियों की मौत के पीछे बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इसलिए पक्षियों की मौत अभी तक रहस्‍य ही बना हुआ है। भारत सरकार, हिमाचल प्रदेश स्थित पोंग डैम इलाके में 1,400 से अधिक प्रवासी पक्षियों की मौत से हैरान है। ऐसे में कांगड़ा जिला प्रशासन ने बांध के जलाशय में सभी तरह की गतिविधियों में अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

वन्य प्राणी विंग की उत्तरी क्षेत्र की मुख्य अरण्यपाल उपासना पटियाल के मुताबिक झील को बंद करने के साथ-साथ प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है, ताकि यदि फ्लू हो तो वह नजदीकी पोल्‍ट्री फार्म में न फैल सके। वहीं डीएफओ ने भी उपमंडल स्तर पर सभी एसडीएम से संपर्क स्थापित कर इस संबंध में अवगत करवा दिया है।

बताया जा रहा है कि पोंग डैम इलाके मारे गए पक्षियों की मौत के कारण का पता लगाने के लिए भोपाल स्थित हाई सिक्यॉरिटी एनिमल डिजीज लैब में सैंपल भेजे गए हैं। जल्‍द ही पक्षियों की मौत का कारण सामने आ सकता है। बता दें कि भारत में हजारों मील का सफर कर हर साल प्रवासी पक्षी आते हैं।

पोंग डैम इलाके मारे गए पक्षियों की मौत के कारण का तो अभी तक पता नहीं चल पया है, लेकिन मध्य प्रदेश में इंदौर के एक निजी कॉलेज परिसर में मृत पाए गए 100 से ज्यादा कौओं में से 2 की जांच में ‘एच-5 एन-8’ वायरस पाए गए। ‘एन5 एच 8’ वायरस का घातक असर अब तक केवल ‘वाइल्ड वर्ड’ पर ही देखा गया है। हालांकि, अब इस वायरस के लोगों पर प्रभाव का भी अध्‍ययन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button