MS Dhoni का जलवा कायम, ICC ने दशक की बेस्ट वनडे व टी0 टीम का कप्तान बनाया,
नई दिल्ली,VON NEWS: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने क्रिकेट की दुनिया में जो कामयाबी हासिल की है उसकी वजह से उन्हें शायद ही कभी भूला जा सकता है। धौनी ने इस साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिेकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनका जलवा अभी कायम है जिसका ताजा उदाहरण है आइसीसी द्वारा चुनी गई दशक की बेस्ट वनडे व टी20 टीम। आइसीसी ने दशक की जो बेस्ट वनडे व टी20 टीम का चयन किया है उसका कप्तान एम एस को ही बनाया है। वहीं दशक की बेस्ट टीम के कप्तान की जिम्मेदारी विराट कोहली को सौंपी गई है।
आइसीसी की दशक की बेस्ट वनडे टीम के कप्तान बने एम एस धौनी
आइसीसी ने जिस वनडे टीम का चयन किया है उसमें ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा व डेविड वार्नर हैं जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। इस टीम में चौथे नंबर के लिए एबी डिविलियर्स का चयन किया गया है जबकि पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को रखा गया है। धौनी को छठे क्रम पर रखा गया है और वो टीम के कप्तान साथ ही विकेटकीपर भी हैं। इसके अलावा टीम में बेन स्टोक्स बतौर ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट व लसिथ मलिंगा हैं। टीम में इमरान ताहिर स्पिनर के तौर पर चुने गए हैं।
एलिएस्टर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, आर अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
आइसीसी की दशक की बेस्ट टी20 टीम के कप्तान एम एस धौनी
आइसीसी ने अपनी दशक की बेस्ट टी20 टीम का कप्तान भी एम एस धौनी को ही बनाया है। इस टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज आइसीसी ने रोहित शर्मा व क्रिस गेल को शामिल किया है। तीसरे नंबर पर आरोन फिंच जबकि चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को रखा गया है।