संपत्ति से बेदखल करना चाहती थी मां, बेटे ने कर दी हत्या, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून,VON NEWS: बेटे की हरकतों को देखते हुए मां उसे संपत्ति से बेदखल करना चाहती थी। यह बात बेटे को नागवार गुजरी और उसने गला दबाकर बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। यह खुलासा मां की हत्या में गिरफ्तार बेटे और बहू ने पुलिस के सामने किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सोमवार सुबह डालनवाला पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबेडकर कॉलोनी में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। यह सूचना महिला के दामाद ने पुलिस को फोन पर दी थी। उसने अपने साले यानी महिला के बेटे पर शक जताया था। शव को बेटा अंतिम संस्कार के लिए ले ही जा रहा था कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है।
इस पर पुलिस ने बेटे जयवीर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जयवीर अपनी मां के कहे में नहीं था। इन्हीं हरकतों से परेशान होकर उसकी पहली पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद वह दूसरी महिला (जिसे वह पत्नी बताता है) के साथ रह रहा था।
कुछ दिन पहले इन्हीं हरकतों से परेशान होकर जयवीर की मां ने उसे संपत्ति से बेदखल करने की धमकी दी थी। रविवार रात को भी मां ने उसे किसी बात पर धमका दिया। इस पर उसने गला दबाकर मां की हत्या कर दी।