मां ने एक साल की बेटी को पैरों से कुचला, जानिए पूरा मामला

VON NEWS: कहते हैं मां प्यार की मूरत और पिता बच्चों की रक्षा कवच होते हैं। पिता बच्चों से विमुख हो सकता है लेकिन माता कभी विमाता नहीं हो सकती। वो हर तरह के दुख सहन करने के बाद भी अपने बच्चों को अच्छी तरह से पालती है। लेकिन लगता है कि मध्यप्रदेश के सागर जिले के बम्हौरी कलां गांव में रहने वाली जयंती बाई और उनके पति मोहन इस श्रेणी में नहीं आते हैं।

जयंती बाई और मोहन दो बेटियों के माता-पिता हैं लेकिन लगता है इन्हें अपने बच्चों से थोड़ा सा भी प्यार नहीं है। इसका उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला जब जयंती का अपने पति मोहन से झगड़ा हो गया। गुस्सा उनके सिर पर इस कदर चढ़ा कि उसने एक साल की बेटी को पैर से कुचल दिया। वहीं दूध पी रही चार साल की दूसरी बेटी के मुंह पर लात मार दी।

पति मोहन बच्चों को बचाने की बजाय वीडियो बनाने में मशगूल रहा। वीडियो को उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह वीडियो वायरल हो गया है। इसके बाद मोहन ने पुलिस थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस के सामने दोनों ने आगे से झगड़ा न करने की बात कही है। उनके परिवार ने भी लिखकर दिया है कि वे इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने एक साल की बच्ची को गोद से उतारकर जमीन पर लिटाया और फिर उसके ऊपर पैर रख दिया। इसके बाद पास में ही बोतल से दूध पी रही चार साल की बच्ची को पास बुलाकर उसके मुंह पर लात मार दी। फिर वह वीडियो बना रहे अपने पति से कुछ कहती हुई दिखती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button