दो लाख से अधिक बेरोजगार रोजगार सिर्फ 13 हजार लोगों को
गोरखपुर,VON NEWS: युवाओं को रोजगार से जोडऩे की पहल नाकाफी साबित हो रही है। सेवायोजन विभाग के आंकड़े कुछ यही कहते हैं। हालांकि विभाग प्रतिवर्ष अधिक से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन करता है। बावजूद इसके पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले तीन वर्षों में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या दो लाख से अधिक हो चुकी है। इसकी तुलना में करीब 13 हजार ही बेरोजगार नौकरी पा सके हैं।
प्रति वर्ष 12 रोजगार मेला आयोजित कराने का है नियम
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से प्रतिवर्ष 12 रोजगार मेले आयोजित कराने का नियम है। हालांकि विभाग ने पिछले तीन वर्षों में 48 रोजगार मेलों का आयोजन किया है। रोजगार मेलों में वही बेरोजगार प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन कराया है। नवीनीकरण न कराने पर पंजीकरण स्वत: निरस्त हो जाता है।
वर्षवार रोजगार मेले व नौकरी पाने वाले युवाओं की संख्या
वर्ष मेलों की संख्या कंपनियों की संख्या अभ्यथियों की संख्या चयनित अभ्यर्थी
2017-18 17 47 4211 1719
2018-19 16 182 34756 8039
2019-20 15 140 12822 4037
प्रतिवर्ष पंजीयन कराने वाले युवा
वर्ष कुल पुरुष महिला
2017-18 82971 63739 19232
2018-19 57246 37879 19367
2019-20 67548 45345 22203
युवाओं को तकनीकि रूप से दक्ष होने की जरूरत
सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक अवधेंद्र प्रताप वर्मा का कहना है कि युवाओं को तकनीकि रूप से दक्ष होने की जरूरत है। विभाग प्रतिवर्ष मेलों का आयोजन कराता है। लक्ष्य से बढ़कर मेलों का आयोजन कराया गया। रिक्तियों की संख्या अधिक रही है। लोगों को तकनीकि रूप से दक्ष होना पड़ेगा। कौशल विकास के लिए भी विभाग लगातार युवाओं को प्रशिक्षण दिलाता है। युवाओं को गंभीरता से चीजें सीखनी होंगी। अन्यथा मेलों में कंपनियां उन्हें चयनित नहीं करेंगी।
यह भी पढ़े
धर्मशाला वनडे में बारिश रोकने के लिए हो रही नाग देवता की पूजा