कैमरे की निगरानी में होगा मूल्यांकन
वाराणसी,VON NEWS: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी सीसी कैमरे के निगरानी में होगा। वहीं मूल्यांकन 16 मार्च से प्रस्तावित है। मूल्यांकन के लिए जनपद में चार केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन केंद्रों पर होली के अवकाश के बाद कापियों के आने का क्रम शुरू होने की संभावना है। वहीं संकलन केंद्र राजकीय क्वींस इंटर कालेज से विभिन्न जनपदों को कापियां भी होली बाद भेजी जाएंगी।
डीआइओएस ने डा. वीपी सिंह ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दस दिनों के भीतर पूरा कर लेने का लक्ष्य बनाया है। इस प्रकार कापियों का मूल्यांकन 26 मार्च तक चलने की संभावना है। मूल्यांकन के लिए जनपद में करीब 2400 परीक्षक बनाए गए हैं।
जिले में चारों मूल्यांकन केंद्रों के नाम इस प्रकार है
हाईस्कूल : महाबोधि इंटर कालेज (सारनाथ) व कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज।
इंटर : प्रभु नारायण राजकीय इंटर कालेज (रामनगर) व राजकीय क्वींस इंटर कालेज (हाईस्कूल व इंटर दोनों)।
परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं 16 से
परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं 16 से 23 मार्च तक होगी। कक्षा एक में सिर्फ मौखिक परीक्षा कराई जाएगी। वहीं कक्षा दो से पांच तक लिखित व मौखिक दोनों और कक्षा छह, सात व आठ में सिर्फ लिखित परीक्षाएं होंगी। परीक्षा में बच्चों को मुद्रित प्रश्नपत्र व कापी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
जनपद स्तर पर परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा के लिए टाइम टेबल बनाया जा रहा है। टाइम टेबल इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है। वहीं प्रश्नपत्रों के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। शुचिता पूर्वक परीक्षा कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं कक्षा पांच की कापियों का मूल्यांकन न्याय पंचायत स्तर पर व कक्षा आठ की कापियों का मूल्यांकन ब्लाक स्तर पर होगा। रिजल्ट 30 मार्च को जारी किया गया जाएगा। नए सत्र की पढ़ाई पहली अप्रैल से होगी।
यह भी पढ़े