केंद्रीय मंत्री मंडल में फेरबदल की चर्चाएं जोरों पर ! छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित इनकी इनकी लग सकती है लाटरी !
नई दिल्ली : ( मनीष वर्मा ) वॉयस ऑफ नेशन : 2024 आम चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी सबसे बड़ा मंत्रिमंडल फेरबदल करने जा रहे हैं। बीजेपी में ऐसी चर्चा तेज है। एक राज्य के मुख्यमंत्री को बदलने की भी अटकलें हैं। मंत्री मंडल फेरबदल के बाद मुख्यमंत्री बदलने पर चर्चा होगी और उनके स्थान पर किसको बनाया जाए यह निर्णय लिया जाएगा ।
छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनावों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के कई सांसदों को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को दिल्ली बुलाया गया है। माना जा रहा है कि यहां आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
मोदी सरकार मंत्रिमंडल के पिछले फेरबदल में रविशंकर प्रसाद, हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, रमेश पोखरियाल निशंक और संतोष गंगवार सहित 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था अन्य मंत्री जो मंत्रिमंडल से बाहर थे, उनमें बाबुल सुप्रियो, सदानंद गौड़ा, देबाश्री चौधरी, रतन लाल कटारिया, संजय धोत्रे, थावरचंद गहलोत, प्रताप चंद्र सारंगी (MoS) और अश्विनी चौबे (MoS) थे
उसके बाद फेरबदल में नए मंत्रियों के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया, जबकि गृह मंत्री अमित शाह को नव-निर्मित सहकारिता मंत्रालय का प्रभार दिया गया था। पीयूष गोयल कपड़ा मंत्री, जबकि धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय दिया गया । किरेन रिजिजू कानून और न्याय मंत्री जबकि हरदीप सिंह पुरी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और आवास और शहरी मामलों के मंत्री बनाए गए थे
अब मोदी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर बड़ा मंथन चल रहा है. ये सारी तैयारी मिशन 2024 को लेकर है जिस पर बीजेपी ने काम शुरू कर दिया है.
2023 में कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। आगामी चुनावों की रणनीति के मद्देनजर बीजेपी एक्टिव हो गई है। इसी बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि केन्द्रीय कैबिनेट का विस्तार इसी महीने हो सकता है।
छत्तीसगढ़ में भी मोदी कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा जोरों से चल रही हैं। माना जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट के फेरबदल में छत्तीसगढ़ के कुछ सांसदों को जगह मिल सकती है। बताया जा रहा है कि हाईकमान के बुलावे पर छत्तीसगढ़ के कई सांसद दिल्ली रवाना हो चुके हैं। जिसमें राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, दुर्ग सांसद विजय बघेल, बिलासपुर सांसद अरुण साव दिल्ली गए हैं। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को भी दिल्ली बुलाया गया है।
सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंचे सभी सांसद केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। उस नजरिए से ऐसा माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के कुछ सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।जांजगीर-चांपा से सांसद गुहाराम अजगले को शामिल किया जा सकता है।
मोदी कैबिनेट में फेरबदल की सरगर्मियों को तब और बल मिला जब केंद्र सरकार ने अचानक ही चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी है. माना जा रहा है कि चिराग को कैबिनेट में लाया जा सकता है. हालांकि, चिराग ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है
वहीं राजस्थान के भी सांसदों की इस फेरबदल में लाटरी लग सकती है । राजस्थान से बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा,उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा तथा किरोड़ी लाल का नाम चर्चाओं में है । राजस्थान चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की थी जिसमे भाजपा को 25 में से 24 सीटें मिली थी और 24 सांसदों में से 3 मंत्री है और कोटा सांसद ओम बिरला लोकसभा स्पीकर है । राज्यसभा सासद भूपेंद्र यादव और जोधपुर से लोकसभा सांसद केंद्र में मंत्री है वही बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल और बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी राज्य मंत्री है । चर्चाओं में है कि भाजपा एक महिला सांसद को भी मौका दे सकती है ।
कुल मिलाकर केंद्रीय मंत्री मंडल में 30 से 35 मंत्री नए बनाए जायेंगे और इतनों की छुट्टी भी हो सकती है ।