बदमाशों ने हथियार के दम पर महिला टीचर का किया अपहरण, जानिए पूरा मामला
VON NEWS: पटना में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। फुलवारी शरीफ में देर रात करीब 20 की संख्या में कार सवार बदमाशों ने 22 साल की युवती का अपहरण कर लिया है।
बदमाशों ने हथियार के बल पर इस वारदात को अंजाम दिया है। युवती आरोपी के घर बच्चों को पढ़ाने जाती थी। अपहरण के समय युवती के घरवालों ने शोर मचाया तो गांव वालों ने बदमाशों को खदेड़ने की कोशिश।
गांव वालों के हमले के बाद बदमाशों ने पांच से छह राउंड गोलीबारी की और वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने लोगों को शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई। बदमाशों का इस तरह हथियार के बल पर युवती का अपहरण करने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
अपहरण का आरोप लड़की के पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद फिरोज उर्फ अफरोज के ऊपर लगाया गया है। पुलिस को घटनास्थल के पास से सीसीटीवी फुटेज मिली है, इसमें कार सवार बदमाशों के भागने की तस्वीरें मिली हैं। थानेदार आर रहमान ने बताया कि बंदूक की नोक पर बदमाशों ने एक युवती का अपहरण कर लिया है।