मेयर गामा की संपत्ति की जांच का पत्र मुख्यसचिव उत्तराखंड को मिला
देहरादून : उत्तराखंड में कुछ दिनों से राजीनीति में हलचल है और कुछ आने वाले दिनों में देखने को मिल सकती है अभी पिछले सप्ताह रुड़की नगर निगम चर्चाओं में था तो आज प्रधानमंत्री कार्यालय से मेयर सुनील उनियाल गामा कि संपति की जांच को लेकर प्रधान मंत्री कार्यालय से पत्र मुख्य सचिव उत्तराखंड को मिल गया है ।
ज्ञात हो कि गामा ने महंत से जमीन पट्टे पर लेकर पेट्रोल पंप लगाया था तथा इसके अलावा अधिवक्ता विकेश नेगी ने गामा की अकूत संपत्ति का खुलासा किया था ।
वही गामा कुछ दिन पूर्व सुभारती में भी मुख्य अतिथि बनकर गए थे और हत्या के अपराधी अतुल भटनागर से मिले थे ,सूत्रो के अनुसार सुभारती में जाने का रास्ता नही है और सांठगांठ कर नगर निगम और रास्ते की कवायद की गई थी और जो भी नेता सुभारती में जा रहा है उसकी राजनीतिक विदाई होती जा रही है ।