बागेश्वर में खाई में गिरी मैक्स, महिला की मौत, चालक खाई में लापता, पढ़े पूरा मामला
बागेश्वर,VON NEWS: बागेश्वर जिले के घोड़ागाड़ –अठपैसिया के बीच देर रात मैक्स के खाई में पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि वाहन चालक खाई में लापता हो गया। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं।
मैक्स नंबर यूके02–1030 को लेकर चालक अजय कुमार कल सुबह सिमकूना कांडा से पिथौरागढ़ के भिनगड़ी के लिए रवाना हुआ था। यहां से प्रेम प्रकाश पुत्र बहादुर राम निवासी टाना सिमकूना उम्र 40 वर्ष,रोशन कुमार पुत्र जीवनलाल उम्र 17 साल, सुरेंद्र कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी भिनगडी पिथौरागढ़ , गोपुली देवी पत्नी श्यामलाल को लेकर वह देर शाम वापस लौट रहा था।
बीते रविवार की देर रात में अठपैसिया–घोड़ागाड़ के बीच वाहन अनियंत्रित होकर रोड से बाहर निकल गई। जिसमें प्रेम प्रकाश, रोशन कुमार, सुरेंद्र कुमार घायल हो गए। जिनको सीएचसी कांडा में उपचार के लिए लाया गया। गोपुली देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ड्राइवर अजय कुमार खाई में लापता है, जिनकी ढूंढ खोज पुलिस द्वारा की जा रही है ।
गम्भीर होने पर रोशन कुमार व सुरेंद्र कुमार को जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर कर दिया गया। प्रेम प्रकाश की स्थिति अभी सामान्य लग रही है। सुरेंद्र कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है, उसके सिर में गहरा घाव है ।