बस थोड़ी देर में बजट पेश करेंगे मनोहर, सदन की कार्यवाही शुरू
चंडीगढ़, VON NEWS: Haryana Budget 2020 की “पोटली“ बस कुछ देर में खुलने वाली है। Haryana Assembly की कार्यवाही शुरू हो गई है। वित्तमंत्री के नाते पहली बार बजट पेश करने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस पोटली पर पूरे प्रदेश के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। Haryana Assembly में मनोहरलाल बजट दोपहर 12 बजे पेश करना शुरू करेंगे। उम्मीद है कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के मुखिया मनोहर लाल की पोटली में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ खास होगा।
11.50 AM: “पूर्व मुख्यमंत्री“ भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी सदन में पहुंचे।
11.43 AM: हरियाणा का बजट पेश करने के लिए विधानसभा परिसर पहुंचे सीएम मनोहर लाल। 12 बजेे शुरू करेंगेे बजट भाषण पढ़ना।
11.37 AM: विधायक मोहम्मद खान के सवाल के जवाब में अनिल विज स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी उन सभी योजनाओं की जानकारी दी, जो सरकार शुरू कर चुकी है। विज ने कहा कि नूंह में भी ट्रॉमा सेंटर खोला जाएगा। हम हर जिले में ट्रॉमा सेंटर खोलेंगे। हर जिले में डायलासिस सेंटर खोलेंगे।
11.27 AM: सदन में अभी प्रश्नकाल चल रहा है। विधायक अमित सिहाग ने नशे की भयावह तस्वीर सामने रखी। डबवाली को नशे का गेट-वे बताया। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हर जिले में कम से कम एक डी एडिक्शन सेंटर खोला जाएगा।
11.25 AM: मुख्यमंत्री मनोहरलाल करीब आधे घंटे बाद बजट पेश करना शुरू करेंगे।
11.00 AM: विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई हैैै। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शोक प्रस्ताव पढ़ रहे हैं।
भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का यह पहला बजट होगा। इसमें दोनों दलों के न्यूनतम साझा कार्यक्रम को वरीयता दी जाने की उम्मीद।
यह भी पढ़े