मनमोहन कंडवाल तीसरी बार बने दून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

देहरादून,VON NWS:  दून बार एसोसिएशन”  के गुरुवार को हुए चुनाव में मनमोहन कंडवाल लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए। वहीं सचिव पद पर अनिल शर्मा उर्फ चींची को जीत मिली। रात करीब साढ़े बारह बजे तक वोटों की गिनती चलती रही। हालांकि कुछ पदों को लेकर हुए असमंजस के चलते उनके परिणाम घोषित नहीं किए जा सके।

गुरुवार को सुबह करीब नौ बजे बार एसोसिएशन”  के विभिन्न पदों को लेकर मतदान शुरू हुआ। मतदान में इस बार भी युवा वोटरों का जोश देखते हुए बना। उन्होंने लंबी कतारों में लगकर अपनी वोट डालने की बारी का इंतजार किया। वहीं लाइनों में खड़े वोटरों से भी उम्मीदवार अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे। शाम चार बजे तक कुल तीन हजार मतदाताओं में से 2160 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद बैलेट पेपरों की गिनती का काम शुरू हुआ। रात करीब साढ़े बारह बजे गिनती पूरी हुई।

इसके बाद “अध्यक्ष पद पर मनमोहन कंडवाल को और सचिव पद पर अनिल शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया। हालांकि कुछ पदों पर असमंजस के चलते रात तक परिणाम जारी नहीं किए जा सके। वहीं चुनाव अधिकारी यह भी बताने की स्थिति में नहीं थे कि किसे कितने वोट मिले। हालांकि इसके बाद दोनों विजेताओं ने अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया।

एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी। उधर, वोटों की गिनती के दौरान मौके पर पुलिस फोर्स भी कम ही दिखाई दी। इस दौरान चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता चितरंजन त्रिवेदी, दीपक आहलुवालिया, एलबी गुरूंग और चुनाव आचार संहित कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मदन मोहन भट्ट, सदस्य शशिकांत शशि, राजेश कुमार, नितिन विशिष्ठ, अनीषा जायसवाल और राहुल अमोली आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

होली पर रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेनें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button