बुलंदशहर में गोली मारकर युवक की हत्या, प्लॉट में मिला शव, पढ़े पूरा मामला
बुलंदशहर,VON NEWS: बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में सुभाष मार्ग स्थित खाली पड़े प्लॉट में युवक का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के स्वजनों ने दोस्तों पर हत्या करने का शक जताया है।
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बुर्ज उस्मान निवासी दीपक (23) पुत्र प्रमोद का पेट में गोली लगा शव शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे सुभाष मार्ग स्थित खाली प्लॉट में पड़ा मिला। जानकारी होने पर पुलिस और मृतक के स्वजन मौके पर पहुंच गए। उन्हें काफी देर तक जांच पड़ताल की। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के दादा महेश चंद ने पुलिस को बताया कि दीपक उनके साथ बुर्ज तिराहे पर उनकी चाट की दुकान पर रहता था। गुरुवार शाम दीपक को उसका दोस्त अपने साथ बुलाकर ले गया था। जिसके बाद वह रात भर घर नहीं आया था। महेश चंद ने दीपक के दोस्त और उसके साथियों पर अपने पोते की हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। कोतवाली के एसएसआई संदीप कुमार ने बताया कि मामले में अभी मृतक के स्वजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।