पंजाब में बड़ी वारदात, दो लोगों को गोली मारकर पैलेस में घुसे लुटेरे, जानिए पूरा मामला
VON NEWS: पंजाब के तरनतारन से बड़ी खबर है। सोमवार सुबह लुटेरों ने गांव ढोटिया निवासी मैकेनिक दिलबाग सिंह को गोलियां मारी और बाद में नौरंगाबाद के पास केमिस्ट सुखराज सिंह को गोली मारकर नकदी छीन ली। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इसके बाद पुलिस ने लुटेरों की पट्टी के माही रिजॉर्ट में घेराबंदी कर ली। पुलिस और लुटेरों के बीच मुकाबला जारी है।
सूचना है कि पुलिस ने दो लुटेरों को जख्मी कर गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी के तीन लुटेरे अभी पैलेस में ही हैं। जानकारी के अनुसार पट्टी के माही रिजॉर्ट में किसी का शादी समागम चल रहा था। लुटेरों ने इस शादी समागम को हाईजैक करने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने शादी समागम में शामिल सभी लोगों को सुरक्षित पहले से बाहर निकाल लिया है।
पैलेस में घुसे लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। बताया जा रहा है कि फायरिंग में दो लुटेरों को गोली लगी है, जिनको बाद में जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया गया बाकी के तीन लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।
इससे पहले तरनतारन के गांव जामा राय में भी पेट्रोल पंप रोकने का प्रयास किया। लुटेरों ने गांव कैरों के पास किसी घर में लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू दिया। लुटेरों की पट्टी के माही रिजॉर्ट में घेराबंदी की गई।