भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में महेंद्र भट्ट की नई पारी की शुरुवात । पार्टी कार्यकर्ताओं में भरी जोश । गढ़वाल को मिला मजबूत स्तंभ

देहरादून /दिल्ली : ( मनीष वर्मा ) भाजपा में पिछले काफी समय से सुगबुगाहट थी कि प्रदेश अध्यक्ष बदला जाना है, पर सब यह कयास लगा रहे थे कि प्रदेश अध्यक्ष बनेगा कौन ?

अंततोगत्वा : भाजपा में सबसे मजबूत नाम महेंद्र भट्ट का उभर कर आया और राष्ट्रीय नेतृत्व ने महेंद्र भट्ट के नाम पर मोहर लगा दी । महेंद्र भट्ट हमेशा सार्वजनिक एवं जनहित के मुद्दो पर आवाज उठाते रहे है और उनके बयान समय समय पर जनता एवं संगठन के लोगो द्वारा सराहे गए है और उनकी सादगी और सौम्यता कार्यकर्ताओं में उनके प्रति विश्वास जगाती रही है।

महेंद्र भट्ट के पास अब सबसे बड़ी चुनौती पार्टी संगठन में चाटुकारों को दूर भगाना जो वर्षो से वही जमे बैठे है और उन कार्यकर्ताओं को घरों से निकाल कर संगठन में सक्रिय करना है जो पार्टी कि तन मन धन से सेवा तो करते है पर पार्टी दफ्तर नही जाते और न ही किसी कार्यक्रम में भाग लेते है , दूसरा संगठन के प्रकोष्ठ है, जिनके पदाधिकारी आज तक एक कार्यक्रम भी नही करवा पाए और सांसदों की सिफारिश पर पद कब्जाए बैठे थे इनको बाहर का रास्ता दिखा कर नए कर्मठ कार्यकर्ताओ को मौका देना होगा । तीसरा आने वाले निकाय और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर अभी से काम करना होगा और अपनी एक मजबूत किचन कैबिनेट भी बनानी होगी जो उनके नाक,मुंह, कान की तरह उनको पूरे प्रदेश की खबर देगी तथा विधायको को चुनाव में जितान वाले साथियों को और सक्रिय कर अगले निकाय और लोकसभा चुनावों के लिए तैयार करना होगा ।

महंद्र भट्ट पार्टी के समर्पित और उन चुनिंदा कार्यकर्ताओं में रहे है जिन्हे दिल्ली तक हर नेता व्यक्तिगत रूप से जनता है और वही समर्पण का इनाम आज उन्हे पार्टी ने दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button