मिस्डकाल से शुरू हुई प्रेम कहानी, प्रेमी ने जान देकर चुकाई इसकी कीमत पढ़े पूरा मामला
गोरखपुर,VON NEWS: महराजगंज के हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या लड़की के पिता और भाई ने की थी। इसका राज पुलिस ने मोबाइल फोन पर हुई बातचीत से खोला।
महराजगंज में 28 दिसंबर को बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदराजीतपुर बंधे पर परसामलिक के असुरैना निवासी दुर्विजय की की लाश मिली थी। पुलिस हत्या के कारणों की तलाश में लगी थी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हत्या अवैध संबंध को लेकर कैंपियरगंज में हुई थी। लड़की से मिलने पहुंचे दुर्विजय को सुनियोजित तरीके से लड़की के भाई और पिता ने बंधक बनाकर मारा पीटा और फिर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। मामले को छिपाने के लिए उसका शव मोटरसाइकिल से लाकर महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया।
घर पर हत्या कर दूर जाकर फेंका शव
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि परसामलिक थाना क्षेत्र के असुरैना निवासी दुर्विजय ट्रक चालक था। वह कैंपियरगंज के बड़ुआ टोला गौरा निवासी शेरू उर्फ अभय सिंह के साथ मुंबई में ट्रक चलाता था। साथ में होने के कारण उसका उसके घर पर आना जाना लगा रहता था।
इसी बीच साथी शेरू की एक करीबी युवती से दुर्विजय का अवैध संबंध हो गया। इस बात की जानकारी शेरू व उसके पिता संजय को हो गई थी। 27 दिसंबर की रात पिता व भाई के दबाव पर लड़की ने फोन कर दुर्विजय को मिलने को बुलाया और फिर उसे घर में बंधक बनाकर गला कस दिया। 28 की सुबह भोर में मोटरसाइकिल पर ले जाकर दुर्विजय को बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदराजीतपुर बंधे के पास फेंक दिया था ।
पूछताछ में आरोपित लड़की ने बताया कि छह माह पूर्व दुर्विजय से उसकी बात-चीत शुरू हुई थी। छह माह पूर्व उसके मोबाइल पर दुर्विजय का मिस्डकाल आया था, जवाब में फोन करने के बाद उनकी बातचीत शुरू हुई थी, और धीरे-धीरे उनका संबंध बढ़ता गया।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकदराजीतपुर में शव बरामद होने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी। पहले मृतक की शिनाख्त हुई। शिनाख्त के बाद स्वजन के बताए मोबाइल नंबर से पुलिस जांच में आगे बढ़ी। जांच में पुलिस को युवती से संबंध की जानकारी हुई।