वूट पर रिलीज वेब सीरीज में भवाली के लोकेश को मिला अहम किरदार,पढ़े पूरी खबर

भवाली,VON NEWS: भवाली के लोकेश तिवारी इन दिनों मुंबई की मायानगरी में अपना सिक्‍का जमा रहे हैं। 31 जनवरी को फेमस डॉयरेक्टर विकास चौधरी की क्राइम बेस्‍ड वेब सीरीज वह मुख्य किरदार शशांक के दोस्त की भूमिका में हैं। इससे पहले भी वह सलमान खान प्रोडक्शन की वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।

लोकेश तिवारी अभिनय की दुनिया में अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं। वह अपने अभिनय से उन छोटे शहर के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हैं, जो अभिनय की दुनिया मे कॅरियर बनाना चाहते हैं। लोकेश के मेहनत का ही नतीजा है कि 31 जनवरी को वूट एप पर रिलीज क्राइम पर आधारित इंडियाज मोस्ट सनसनीखेज वेब सीरीज में लोकेश तिवारी मुख्य किरदार शशांक के दोस्त कल्‍पेश का रोल निभा रहे हैं।

इस वेब सीरीज की खास बात यह है कि इसे सलमान खान प्रोडक्शन की वेब सीरीज, ऑल्ट बालाजी, सावधान इंडिया व क्राइम पेट्रोल में कास्टिंग कर चुके विकास चौधरी ने डायरेक्ट किया है। वहीं फेमश बॉलीवुड एक्टर रॉनित राय ने इसे होस्ट किया है। क्राइम पर आधारित यह वेब सीरीज लोगों द्वारा काफी पसंद आ रही है।

लोकेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने सलमान खान प्रोडक्शन की इबोला वायरस पर आधारित वेब सीरीज में काम किया है। उस वेब सीरीज में उन्होंने लैब टेक्नीशियन का किरदार निभाया था। उनके अभिनय को देख डायरेक्टर विकास चौधरी ने उन्हें इस क्राइम आधारित वेब सीरीज में मुख्य किरदार के दोस्त का रोल दिया। जिसे उन्होंने बखूबी निभाया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button