PUBG Mobile India की लॉन्चिंग आज, यहां जानिए गेम की लॉन्चिंग पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: PUBG गेम के विकल्प के तौर पर उभरे देसी मोबाइल गेमिंग ऐप FAU-G को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इससे पहले PUBG Mobile India की आज लॉन्चिंग की खबरें हैं। इससे पहले भी PUBG Mobile India की लॉन्चिंग की खबरें थी, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया था। ऐसे में एक बार फिर से गेम की लॉन्चिंग की खबरें ने रफ्तार पकड़ी है। आइए जानते हैं कि आखिर PUBG Mobile India गेम की लॉन्चिंग की खबरों में कितनी सच्चाई है।
15 से 19 जनवरी के बीच लॉन्च होगा गेम
PUBG Mobile की तरफ से पिछले साल भारत के के लिए खास PUBG Mobile India गेमिंग ऐप की लॉन्चिंग का ऐलान किया गया था, जब केंद्र सरकार ने भारत की सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर PUBg Mobile गेम पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि गेम के इस माह लॉन्चिंग की संभावना है। PUBG Mobile का एक ट्रेलर वीडियो Youtube पर लीक हो गया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था। इसमें गेम के 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच लॉन्चिंग की खबर थी।
गेम में लोकल जरूरतों का रखा गया ख्याल
हालांकि PUBG Mobile India की तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। PUBG Mobile की तरफ से गेम का टीजर ऑफिशियल इंडियन Instagram हैंडल पर पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि All new PUBG Mobile कमिंग टू इंडिया। कंपनी ने कहा कि नए गेमिंग ऐप में लोकल जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। इसमें नए कैरेक्टर, रेड की जगह ग्रीन हिट इफेक्ट साथ ही ग्राउंड सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा।