चीन में दोबारा कोविड-19 का प्रकोप: बढ़ा लॉकडाउन,

बीजिंग,VON NEWS: चीन में कोरोना वायरस के कारण फिर से गंभीर हालात को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। साथ ही बीजिंग के करीब स्थित प्रांत में होने वाले बड़े राजनीतिक कॉन्फ्रेंस को भी टाल दिया गया। दरअसल, बीजिंग के दक्षिण में स्थित गुआन (Gu’an) शहर के निवासियों को मंगलवार से घर के भीतर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह निर्देश सात दिनो के लिए है जो देश भर के विभिन्न प्रांतों में विशेषकर वुहान में लागू किया गया है। वुहान में पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद 11 मिलियन लोगों को 76 दिनों के लिए लॉकडाउन के तहत घरों में बंद कर दिया गया था। हेबेइ (Hebei) में हर साल फरवरी में होने वाले पीपुल्स कांग्रेस और इसके एडवाजरी बॉडी की मीटिंग को भी टाल दिया।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये राजनीतिक कॉन्फ्रेंस दोबारा कब से होंगे। पिछले साल चीन (China) में मार्च में होने वाले नेशनल पीपुल्स कांग्रेस और इसकी एडवाइजरी की बैठक को मई तक टाल दिया था।  इसके सत्र की अवधि को कम कर दिया गया। हेबेइ के प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को 40 नए मामले रिपोर्ट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button