स्वामित्व योजना लागू करने समेत कृषि व फिशिंग सेक्टर को लेकर जानें क्या हुई घोषणाएं
नई दिल्ली,VON NEWS: वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने की ओर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपीएम सरकार से करीब तीन गुना राशि मोदी सरकार ने किसानों के खाते में पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर सेक्टर में किसानों की मदद की है।
दाल, गेंहू, धान, समेत अन्य फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई। उन्होंने कहा कि कृषि खरीद धीरे-धीरे बढ़ रही है। इससे किसानों को फायदा हुआ। 43.36 लाख गेहूं किसानों को सरकार की एमएसपी स्कीम का लाभ मिला। पहले यह आंकड़ा 35.57 लाख पर है। वित्त वर्ष 2020-21 में गेहूं पर 75,100 करोड़ रुपये की एमएसपी दी गई।
वित्त मंत्री ने बताया कि स्वामित्व योजना अब देशभर में लागू किया जाएगा। एग्रीकल्चर के क्रेडिट टारगेट को 16 लाख करोड़ तक किया जा रहा है। ऑपरेशन ग्रीन स्कीम का ऐलान किया गया है।
इसमें कई फसलों को शामिल क किया जाएगा और किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान कहा कि पांच फिशिंग हार्बर को आर्थिक गतिविधि के हब के रूप में तैयार किया जाएगा। तमिलनाडु में फिश लैंडिंग सेंटर का विकास किया जाएगा।