आज शुक्रवार का माघ मास का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व जानिए..
VON NEWS: आज 29 जनवरी 2021 माघ माह , शुक्रवार, कृष्ण पक्ष,प्रतिपदा तिथि 11:41 तक फिर द्वितीया तिथि शुरू होगी। आज अश्लेषा नक्षत्र के साथ कौलव करन अर्थात सुअर के स्वभाव की तरह दिन का स्वभाव होगा, आज चन्द्रमा सिंह राशि में संचार करेगा।ब्रह्म मुहूर्त प्रातः05:25 से 06:18 तक, आज राहुकाल11:14 से 12:34 व शुभ अभिजित मुहूर्त12:13 से 12:56 तक होगा। आज पूरे दिन गंडमूल होगा। आज माघ माह शुरू हो रहा है इसका मनुष्य योनि में बहुत महत्व है।
आज शुक्रवार से माघ माह आरंभ हो रहा है माघ मास का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी है. माघ के महीने में पवित्र नदी में स्नान, दान आदि के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. इस महीने कल्पवास किया जाता है. माघ मास में ही युधिष्ठिर ने महाभारत युद्ध के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए अपने सगे संबंधियों को सदगति दिलाने के लिए कल्पवास
किया था,मान्यता है कि माघ मास में पवित्र नदियों में स्नान करने से सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्त होती है. ये ऊर्जा कई प्रकार के रोगों से भी बचाती है. माघ मास में अनुशासित जीवन शैली को अपनाने से कई प्रकार की समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है.मकर संक्रांति के बाद दिन बड़ा और रात छोटी होने लगती है.माघ मास में धूप लेने से कई प्रकार की सेहत संबंधी परेशानियां दूर होती हैं. इसीलिए इस मास में सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. माघ के महीने में सूर्य से निकलने वाली किरणे सेहत के लिए बेहद लाभकारी मानी गई हैं. इसीलिए माघ के महीने में निकलने वाली धूप हर किसी को आकर्षित कर रही है. सूरज की रोशनी कई रोगों से बचाती है.इस समय जो धूप निकलती हैवो शरीर के लिए बहुत उपयोगी होती है. सर्दियों के मौसम में जन्में बच्चों को यह धूप जरूर दिखानी चाहिए,माघ के महीने में भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. माघ स्नान, दान और सूर्य पूजा से पापों से मुक्ति मिलती है. माघ के महीने में सूर्य मंत्र, गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए