कोरोना से बचने का संदेश देंगी पतंगें, जानें-क्‍या लिखा है

गोरखपुर,VON NEWS: हर साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति के दिन आसमान पतंगों से भरेगा। पतंगबाजी की प्रतियोगिताएं भी होंगी, लेकिन लोगों तक कोरोना से बचाव के स्लोगन पतंगों के जरिए भी पहुंचाया जाएगा। इस बार पतंगों पर कोविड-19 से जुड़े स्लोगन लिखे गए हैं। साथ ही मास्क और सैनिटाइजर की तस्वीरें भी बनाई गई है।

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी प्रतियोगिता

मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा बहुत पुरानी है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक आ गया है, जिससे सभी तैयारियों में जुट गए हैं। पतंगों की दुकानों पर रौनक काफी बढ़ गई है। खरीदार तरह-तरह के पतंगों की मांग कर रहे हैं। मंझों की मजबूती को परख रहे हैं।

पतंग पर लिखे स्‍लोगन आ रहे पसंद

पतंगों पर लिखे स्लोगन लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं। दो गज दूरी, मास्क है जरूरी, गो कोरोना गो, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, कोरोना हारेगा, देश जीतेगा आदि संदेश लिखे गए हैं। सात रुपए से लेकर 15 रुपए तक की पतंगों की बिक्री अधिक है। बच्‍चे सस्ती पतंग ही खरीद रहे हैं। महानगर के रायगंज, धम्माल मोहल्ला, छोटे काजीपुर, हांसूपुर, खूनीपुर, साहबगंज, इलाहीबाग, पुराना गोरखपुर, सिधारीपुर, अस्करगंज समेत 42 मुहल्लों में पतंगों की दुकानें सज गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button