घर में ये पौधे लगाने से बनी रहेगी लक्ष्मी की कृपा, जानें

VON NEWS: पौधे घर को सुंदर बनाते हैं। चाहे घर के बाहर गार्डन हो, घर के अंदर इंटीरियर के पौधे या फिर छत पर लगाया गया टैरेस गार्डन। जिन लोगों के घर के आस पास जगह होती है, वो पब्लिक एरिया में भी पेड़ लगाकर अपनी गार्डनिंग की इच्छा पूरी करते हैं। लेकिन हम वास्तुकार और ज्योतिषों की बात करें, तो वो कुछ खास पौधो को लगाने की सलाह देते हैं। साथ ही कुछ पौधों को न लगाने की भी बात कहे हैं। आइए जानते हैं वो कौन से पौधे हैं, जो लगाने फायदेमंद हैं या नुकसानदायक हैं।

1. अगर घर का गार्डन तैयार कर रहे हैं, तो केले का पौधा जरूर लगाएं। ये ऐसा पौधा है जब घर-परिवार में पूजा पाठ, हवन आदि होना हो, तब सबसे पहले केले के पत्तों का स्वागत किया जाता है ताकि जीवन की खुशियों में इसकी समृद्धि हो। इसे होली ट्री माना गया है। कोशिश करें केले का पेड़ जरूर लगाएं।

2. ऐसा ही दूसरा पौधा है तुलसी। इसके लगाने से वातावरण में रोग फैलाने वाले कीटाणुओं एवं हवा में पर्याप्त विभिन्न विषाणुओं की संभावना भी कम होती है। तुलसी की पत्तियों के सेवन से सर्दी-जुकाम, खांसी आदि तरह की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। कहते हैं कि तुलसी घर में लगाने से लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है। साथी ही ये भी कहा जाता है कि रविवार को तुलसी का पत्ता न तोड़ा जाए।

3. मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है, जिससे घर परिवार में हमेशा लक्ष्मी रहती है।

4. हल्दी का पौधा भी लगाना फायदेमंद बताया जाता है।

5. आजकल किचन गार्डन का क़ॉन्सेप्ट भी चल निकला है। धनिया, पालक जैसे ये छोटे सब्जी वाली बीज लगाना भी वास्तु के सम्मत माना गया है।

ऐसे पौधे घर में न लगाएं

कुछ ऐसे पौधे होते हैं, जिनको घर में लगाना वास्तुशास्त्र में सही नहीं माना गया, उसमें सबसे पहले वो पौधा आता है, जिसको काटने या छिलने पर सफेद द्रव्य निकलते हैं। उससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। इस प्रकार के पौधे घर में नहीं लगाने चाहिए। खासतौर पर ये कांटेदार पौधे होते हैं। लेकिन बिल्व पत्र इसका अपवाद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button