भारत से कोरोना की वैक्सीन ऑर्डर करने की तैयारी में कजाकिस्तान, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: पिछले हफ्ते भारत में कोरोना वायरस के दो वैक्सीन भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ और सीरम इंस्टीट्यूट की ‘कोविशील्ड’ के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली। इसके बाद अब देश में जल्द ही टीकाकरण शुरू होने वाला है। इस बीच कजाकिस्तान, भारत से वैक्सीन ऑर्डर करने की तैयारी में है। इसकी जानकारी भारत में कजाकिस्तान के राजदूत येरलान अलीम्बेव ने समाचार एजेंसी एएनआइ को दी है। एजेंसी के अनुसार कई देशों ने भारत के टीके को खरीदने के लिए रुचि व्यक्त की है।
कि कजाकिस्तान तीन वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है, जो दूसरे या तीसरे चरण में हैं। भारत के साथ कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है, लेकिन हम जानते हैं कि भारत में दो टीके हैं। हम दोनों देशों के अनुमोदन के बाद टीके का ऑर्डर देने के लिए भारत से बात करने के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआइ) ने दो टीकों के प्रतिबंधित इमरजेंसी उपयोग को रविवार को मंजूरी दी। इनमें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर तैयार कोविशील्ड और घरेलू दवा कंपनी भारत बायोटेक द्वारा विकसित पूरी तरह से स्वदेशी टीका कोवैक्सीन शामिल है।
इसके बाद ही कजाकिस्तान के राजदूत का बयान आया है। भारत में पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों समेत तीन करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की ओर से विकसित टीके का इस्तेमाल ब्रिटेन में भी हो रहा है। यहां सोमवार को इस वैक्सीन की पहली डोज दी गई।