कंगना रनोट ने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांज पर फिर साधा निशाना, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: कंगना रनोट ने एक बार से प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांज पर निशाना साधा हैl उन्होंने पूछा है कि क्यों कोई प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ के नियत पर प्रश्न नहीं उठा रहा है और क्यों किसान आंदोलन पर अपनी बात रखने के लिए उन्हें ही निशाना बनाया जा रहा हैl कंगना रनोट ने किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया हैl
कंगना ने मांग की है कि उन्हें यह बताया जाए कि हर बार उन्हें अपनी देशभक्ति क्यों जतानी पड़ती हैl जबकि प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांज जैसे कलाकारों से कभी भी उनकी नियत के बारे में नहीं पूछा जाताl शनिवार को इंस्टाग्राम पर कंगना रनोट ने एक वीडियो शेयर किया हैl
इसमें कंगना कह रही है, ‘मैंने सभी को बताया है कि मैं किसान आंदोलन पर सच बोलूंगी जैसे कि शाहीन बाग आंदोलन के समय कहा थाl इसके लिए मुझे लगातार भावनात्मक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गयाl इसके अलावा दुष्कर्म की धमकियां दी गई हैl इस देश में क्या प्रश्न पूछना मेरा अधिकार नहीं हैl जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया हैl तब किसी भी प्रकार का संदेह नहीं रह जाताl यह साबित हो गया है कि यह पूरा आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और इसमें आतंकवादी भी भाग ले रहे हैंl’
कंगना रनोट ने आगे कहा, ‘मैं पंजाब में रही हूंl मैं जानती हूं कि 99.9% पंजाबी खलिस्तान नहीं चाहतेl वह इस देश को नहीं बांटना चाहतेl वह भारत के हैंl अरुणाचल प्रदेश से महाराष्ट्र, दिल्ली सब कुछ उनका हैl उन्हें छोटी सी जगह नहीं चाहिएl सभी देशभक्त हैl
मुझे उन आतंकवादियों से कोई शिकायत नहीं है, जो इस देश को तोड़ना चाहते हैंl मैं उनकी भावनाएं समझ सकती हूं लेकिन यह समझदार लोग किस तरह आतंकवादियों को उनकी भावनाओं से खेलने दे सकते हैंl शाहीन बाग की दादी को नागरिकता कानून के बारे में कुछ नहीं पता थाl पंजाब की दादी मुझे गालियां दे रही थी और अपनी जमीन सरकार से बचाने की कोशिश कर रही थीl’