Jio ने लगाया Airtel और Vodafone Idea पर आरोप, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: Reliance Jio ने अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों Airtel और Vodafone Idea पर आरोप लगाया है। Jio का कहना है कि ये दोनों कंपनियां किसान आंदोनल की आड़ में उनके खिलाफ झूठे व गलत प्रचार कर रही हैं। इस संबंध में Jio ने TRAI को लिखित तौर पर शिकायत की है और इन कंपनियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की हैं। हालांकि, Airtel और Vodafone Idea ने Jio द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद करार करते हुए खारिज कर दिया है।

10 दिसंबर को Reliance Jio ने एक पत्र में Airtel और Vodafone Idea पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि दोनों कंपनियों ने एक धारणा बनाई है कि रिलायंस- जो रिटेल ऑपरेशन भी चलाता है, सितंबर में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए तीन नए कृषि कानूनों से लाभ प्राप्त करने के लिए खड़ा है। यानि Reliance Jio का आरोप है कि प्रतिदंविदी कंपनियां यह अफवाह फैला रही हैं कि नए कृषि कानूनों से Reliance Jio को फायदा होगा।

Reliance Jio ने टेलीकॉम रेगुलेटरी भारतीय प्राधिकरण को लिखे पत्र में कहा, ‘हम एक बार फिर से आपके ध्यान में लाएंगे कि ग्राहकों की धारणा को प्रभावित करने के लिए प्रतियोगियों के झूठे प्रचार के परिणामस्वरूप, हमें बड़ी संख्या में पोर्ट आउट (रद्द) अनुरोध मिल रहे हैं।’ इसके साथ ही यह भी इस गलत प्रचार के खिलाफ जल्द से जल्द कोई सख्त कदम उठाया जाएगा। हालांकि, सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Airtel और Vodafone Idea पर उन पर लगे इस आरोप खारिज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button