नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सैटेलाइट ट्रैकर से ही आगे बढ़ेंगे जवान
रायपुर,VON NEWS: छत्तीसगढ़ के सुकमा में जवानों का सैटेलाइट ट्रैकर का नेटवर्क टूटने के कारण बड़ी हानि हुई थी। जिले में बीते शनिवार को हुई नक्सली मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद हो गए थे। जहां इसके बाद फोर्स ने अपने रणनीति बदल दी है। बताया गया कि अब जब भी जवान जंगलों में ऑपरेशन के लिए जाएंगे, तो उनकी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं, इस दौरान फोर्स को निर्देशित किया गया है कि किसी भी स्थिति में सैटेलाइट ट्रैकर बंद होने के बाद ऑपरेशन में आगे ना चलाएं।
एंटी नक्सल ऑपरेशन के आलाधिकारियों ने बताया कि जंगल के अंदर जवानों का ऑपरेशन चल रहा है। फोर्स नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाके में काफी अंदर तक घुस गई है। ऐसे में फोर्स को वापस बुलाने का सवाल नहीं उठता है। वहीं, सुकमा और बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए आइपीएस जितेंद्र शुक्ला और केएल ध्रुव को तैनात किया गया है।
दोनों अधिकारियों ने एसपी ऑफिस में कंट्रोल रूम तैयार किया है। यहां से जवानों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। शुक्ला और ध्रुव पहले भी यहां पदस्थ रह चुके हैं। ऐसे में उनको जिले की भौगोलिक स्थिति और मूवमेंट के बारे में जानकारी है। विशेष सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार की बैठक में भी इसी रणनीति पर काम करने का निर्णय लिया गया है।
नक्सल कमांडर हिडमा को पकड़ने में नहीं मिल सकी सफलता
पुलिस मुख्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो नक्सली कमांडर हिडमा को घेरने की रणनीति पर काम किया गया था, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। अलबत्ता, अब भी उसके बच निकलने की गुंजाइश कम है। तेलंगाना पुलिस भी ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस का साथ दे रही है। बताया जा रहा है कि सुकमा के पास तेलंगाना की सीमा को सेंट्रल फोर्स और तेलंगाना पुलिस के जवानों ने कवर किया है। ऐसे में हिडमा के सुकमा से बाहर निकलने के सारे रास्ते लगभग बंद कर दिए गए हैं।
डीजीपी बोले- चलते रहेंगे नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन
डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन अब रुकने वाला नहीं है। ऑपरेशन प्रहार को और मजबूती के साथ जंगलों में लांच किया गया है और जल्द ही फोर्स को बड़ी सफलता मिलेगी। बताया जा रहा है कि डीजीपी खुद पूरे मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं। एसआइबी के अधिकारियों से लगातार अपडेट भी ले रहे हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :
मज़ाक उड़ाने वाले ट्रोल पर भड़के ऋषि कपूर!