पति-पत्नी खेत में काम कर रहे थे तभी टूटकर गिरा बिजली का तार, पढ़े पूरा मामला

प्रयागराज,VON NEWS: कौशांबी जनपद के सरायअकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में सोमवार सुबह तकरीबन 10 बजे खेत में काम कर रहे पति-पत्नी के ऊपर बिजली का हाइटेंशन तार टूटकर गिर गया। इस अनहोनी में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। खबर फैली तो वहां भीड़ लग गई। परिवार के लोग फौरन उन्हें पुलिस की मदद से एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी सरायअकिल लेकर गए, जहां हालत बेहद नाजुक देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना से लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है। जर्जर तार टूटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं मगर तार नहीं बदले जाने की वजह से कोई सुधार नहीं हो रहा है।

खेत में कर रहे थे काम तभी टूटकर गिरा तार

पुरखास गांव निवासी बच्चीलाल रैदास (58) पुत्र गरीबदास मजदूरी करता है। सोमवार सुबह वह पत्नी मझिलकी (56) के साथ अपने ही गांव स्थित आरा मशीन के पीछे मटर के खेत में काम कर रहा था। खेतों के ऊपर से ही बिजली का हाइटेंशन तार गुजरा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक बिजली का हाइटेंशन तार दोनों के ऊपर टूट कर गिर गया। तार की चपेट में आकर वे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।

लोगों ने देखा तो चीख-पुकार की। और भी ग्रामीण आ गए। लोगों ने किसी तरह सूखे बांस से तार हटाकर दोनों को अलग किया। इस बीच उन दोनों के परिवार के लोगों समेत आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। पावर हाउस में सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर ग्रामीणों व स्वजनों की मदद से दोनों पति-पत्नी को सीएचसी सरायअकिल भेजा। जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। लोगों ने बिजली अधिकारियों से भी शिकायत कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button