बीच रास्ते बस में लगी भंयकर आग
हैदराबाद,VON NEWS: हैदराबाद के बाहरी आरसी पुरम इलाके में आज सुबह एक बस में आग लग गई। आग लगने की वजह इंजन में शॉर्ट सर्किट बताई गई। आग जब लगी तो उस दौरान बस में 26 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस में लगी आग को देखकर भगदड़ का माहौल उतपन्न हो गया, जहां फिर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़े
मैरीकॉम समेत सभी मुक्केबाज जॉर्डन से लौटने पर घर में ही पृथक रहेंगे